फतेहपुर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में रविवार शाम पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट होने से मकान ध्वस्त हो गया। विस्फोट से एक दंपत्ति गंभीर रूप से झुलस गया। घायल दम्पति को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ चिकित्सक ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया। वहीं पति को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया।
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जमरावां गाँव निवासी वीरेंद्र पासवान(50)पुत्र स्व. देशराज के पास पटाखा बनाने का लाइसेंस था। आज वह अपनी पत्नी विमला देवी(47) के साथ पटाखा फैक्ट्री में काम कर रहा था। अचानक पटाखों में अज्ञात कारणों से आग लगने से विस्फोट हो गया। अचानक हुई भीषण आवाज़ से ग्रामीणों में कोई अनहोनी की आशंका से दहशत फैल गई। कुछ देर बाद ग्रामीणों को घटना का पता चला। फैक्ट्री के समीप स्थित ट्यूवेल पर मौजूद युवक सुरजीत ने बताया कि मैं अपने ट्यूवेल पर था जब आवाज़ सुनी तो जाकर देखा और फोन कर लोगों को सूचना दिया।
ग्रामीणों ने घायल दम्पति को बाहर निकाल कर सरकारी एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ चिकित्सक ने विमला देवी को मृत घोषित कर दिया। वीरेंद्र पासवान को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की है। थानाध्यक्ष अरुण कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस व फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है। मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा गया है। घायलावस्था में अधेड़ को कानपुर भेजा गया।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
You may also like
घुटनो से आती है टक टक की आवाज़? उठ नहीं पाते याˈ बैठते ही दर्द होता है? जानिए ये देसी नुस्खे जो घिसे घुटनों को भी बना दें मज़बूत
दिल्ली मेट्रो के किराए में 8 साल बाद बढ़ोतरी, जानें अब किस रूट पर कितना लगेगा
प्रिंटिंग और पैकेजिंग उद्योग को 5 फीसदी जीएसटी स्लैब में लाने की सरकार से अपील
लौट आई 'मिडिल क्लास की मर्सिडीज'! नए लुक और धांसू फीचर्स के साथ Maruti WagonR Nex-Gen 2025 मचाएगी धमाल?
अंतिम संस्कार बना तमाशा: चिता जलाने ही वाले थे पर धुआं उठतेˈ ही भाग खड़ा हुआ मुर्दा. रिश्तेदारों की फटी की फटी रह गईं आंखें