बांदा, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के जनपद बांदा में कोतवाली नगर पुलिस ने एक दिल दहला देने वाले मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने छह वर्षीय बेटे की गैर-इरादतन हत्या करने के आरोप में उसकी मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है.
मामला कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम महोखर का है. यहां के निवासी ओमप्रकाश ने 28 अक्टूबर 2025 को कोतवाली नगर थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर 25 अक्टूबर को उनके छह वर्षीय बेटे की हत्या कर दी.
तहरीर के आधार पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. जांच के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपितों को काशीराम कॉलोनी के पास से गिरफ्तार कर लिया.
जांच में सामने आया कि आरोपित महिला बबली, निवासी शांति नगर थाना कोतवाली की शादी करीब 15 वर्ष पूर्व ओमप्रकाश कुशवाहा (निवासी महोखर) से हुई थी. तीन वर्ष पूर्व बबली अपने एक बच्चे को लेकर अपने प्रेमी लखनलाल पुत्र रामआसरे, निवासी गोयरा, जनपद छतरपुर (म.प्र.), के साथ शांति नगर मोहल्ले में रहने लगी थी.
25 अक्टूबर 2025 को बबली और लखन लाल ने बच्चे की बुरी तरह पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है.
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह
You may also like

एक ट्रक ड्राइवर की बहादुरी: कैसे उसने एक लड़की की जान बचाई

लॉकर में रखे 14.82 लाख रुपये ही चुरा लिए... बैंक के कैशियर करतूत सुन हिल जाएंगे

छह पहियों पर दौड़ेगी अब लग्जरी! कंपनी ने पेश किया अनोखा मॉडल, जाने इस Minivan के फीचर्स और लॉन्च टाइमलाइन

'रस्म' के नाम पर भाभी कर रही थी दुल्हन को परेशान, देखकर दूल्हे ने ऐसा लताड़ा कि 25 करोड़ लोग देख हो गए हैरान

नोएडा एयरपोर्ट पर आज और कल लैंडिंग-टेकऑफ का ट्रायल, 2-2 घंटे में 5 फ्लाइट्स का टेस्ट





