-12 आवासीय योजनाओं में लाटरी से फ्लैटों का होना है आवंटन -फ्लैटों के दाम में 10 से 15 फीसदी किया गया कम
प्रयागराज, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रयागराज विकास प्राधिकरण प्रयागराज (पीडीए) ने 12 आवासीय योजनाओं में रिक्त विभिन्न श्रेणी के 764 फ्लैटों के आनलाइन पंजीकरण की तिथि 15 जुलाई मंगलवार की रात 12 बजे तक है। अब तक जो लोग किसी कारण से फ्लैटो के आवंटन के लिए आनलाइन आवेदन नहीं कर सके थे वह लोग आनलाइन आवेदन 24 घण्टे के अंदर कर सकते हैं।
पीडीए सचिव अजीत सिंह ने सोमवार को बताया कि ऑनलाइन आवेदन के लिए फ्लैट के मूल राशि का दस फीसदी धनराशि, आधार कार्ड सहित अन्य विवरण भरना होगा। फ्लैटों का आवंटन लाटरी विधि से होगा। उन्होंने कहा कि यह फ्लैट झलवा, कालिंदीपुरम, नैनी सहित अन्य क्षेत्रों में स्थित है।
सचिव अजीत सिंह ने बताया कि अगर लोगों को और जानकारी चाहिए तो वह प्राधिकरण में बने हेल्प डेस्क पूछताछ केंद्र में सोमवार से शनिवार तक सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते है, या प्राधिकरण की वेबसाइट janhit.upda.in या pdaprayagraj.org पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
सचिव ने बताया कि जिन फ्लैटों का आवंटन लाटरी से होना है उनमें ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी, वन बीएचके, टू बीएचके और थ्री बीएचके के फ्लैट शामिल है। सचिव ने बताया कि मोबाइल नंबर 915322400911 और फोन नंबर 0532, 4022624 पर आवंटित होने वाले फ्लैटों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि फ्लैटो के दाम में 10 से 15 फीसदी तक कम किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
You may also like
ये हैं देश के सबसे बड़े वकील! एक-एक सुनवाई की फीस भरने में बिक जाते हैं घर-द्वार। जानिए हैरान करने वाले कुछ नामˈ
बस 1 महीने तक सरसों के तेल में ये एक चीज मिलाकर लगाए, गंजे सिर में उगने लगेंगे नए बाल, लोग कहने लगेंगे जुल्फी जुल्फीˈ
हैरी पॉटर टीवी सीरीज: नई जानकारी और पहली झलक
स्कूल से निभा घर आते हीं सीधा दादा के रूम मे जाती थी, दादा भी निभा को बहुत प्यार करते थेˈ
अचानक पुतिन पर क्यों भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस को सख्त चेतावनी, 50 दिन में युद्ध का हल करो