मंडी, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला मंडी के उपमंडल गोहर में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों की सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा राहत शिविर स्थापित किए गए हैं। कार्यवाहक एसडीएम स्मृतिका नेगी ने बताया कि उपमंडल गोहर में आपदा प्रभावितों के लिए ग्राम पंचायत बाड़ा, स्यांज और जलशक्ति विभाग की निरीक्षण कुटीर बाड़ा में 3 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं। राहत शिविर ग्राम पंचायत बाड़ा में चार परिवारों के 16, निरीक्षण कुटीर बाड़ा में तीन परिवारों के 15 तथा ग्राम पंचायत स्यांज में तीन परिवारों के 14 सदस्य रह रहे हैं। प्रशासन द्वारा राहत शिविरों में अब तक 55 राशन किट, 4 कंबल प्रदान किए गए हैं। इन शिविरों में रसोई घर का भी प्रावधान किया गया है।
विश्राम गृह बाड़ा राहत शिविर में रह रहे परवाड़ा गांव के 40 वर्षीय परमानंद ने आपबीती सुनाते हुए बताया कि वे गांव में ही डायरी का कार्य करते थे। 30 जून रात्रि को हुई भारी बारिश व बाढ़ से उनका घर तथा डेयरी फार्म का नामोनिशान नहीं रहा है। वे किसी तरह जान को जोखिम में डालते हुए इस त्रासदी से बच निकले। उन्हें व उनके परिवार को पंचायत प्रधान व वार्ड सदस्य द्वारा जिला प्रशासन द्वारा विश्राम गृह के राहत शिविर में ठहराया गया है, जहां पर उन्हें भोजन सहित अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही है, जिसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन तथा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू का आभार जताया है।
पंचायत घर बाड़ा के राहत शिविर में रह रहे गांव चीतल बुखारी के गुमान चंद ने बताया कि उनका घर व पूरी भूमि बाढ़ में तबाह हो गई है। हम आपदा वाली इस रात जंगल में ठहरे। जब मौसम थोड़ा ठीक हुआ तो हम वहां से निकले तथा पंचायत प्रधान से सम्पर्क किया। उन्होंने हमें पंचायत घर राहत शिविर में रखा। शिविर में हमें भोजन इत्यादि की अच्छी व्यवस्था की जा रही है। हमारा सरकार से आग्रह है कि हमें कहीं अन्यत्र सुरक्षित जगह दिलाई जाए, जहां पर अपने परिवार के साथ जीवन यापन कर सकें।
एसडीएम स्मृतिका नेगी ने बताया कि उपमंडल गोहर में अब तक लगभग 7 लाख रुपए की राहत राशि, 489 तिरपाल, 75 राशन किट तथा 45 कंबल वितरित किए जा चुके हैं। साथ ही क्रश चैरिटेबल ट्रस्ट, नेरचौक व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन एवं कामधेनु ऑपरेटर्स जैसी निजी संस्थाओं द्वारा भी आपदा प्रभावितों के लिए राशन, कपड़े, खिलौने, बिस्तर तथा अन्य आवश्यक राहत कोष सामग्री प्रदान की गई है।
उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा आपदा प्रभावितों की हर संभव सहायता की जा रही है। प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाकर उनके लिए भोजन, पानी, दवाइयों व अन्य आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं। प्रभावितों को हर स्तर पर सहयोग प्रदान किया जा रहा है और राहत सामग्री का वितरण भी तेज़ी से किया जा रहा है। आपदा की इस घड़ी में प्रशासन आमजन के साथ खड़ा है और उन्हें हरसंभव सहायता उपलब्ध करवा रहा है। उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया कि जो दानी सज्जन इस प्रकार वर्षा से आई आपदा में, प्रभावित लोगों के पहनने के कपड़े, बिस्तर, जूते, बर्तन और राशन आदि सामान देकर मदद करना चाहते हों तो वे निःसंकोच कृष्ण चंद कानूनगो एसडीएम कार्यालय गोहर मोबाइल नंबर 9418468350 पर संपर्क कर सकते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
ब्रिक्स में पीएम मोदी का स्पष्ट संदेश: पुरानी सोच से नहीं सुलझेंगी नई चुनौतियां, वैश्विक संस्थाओं में सुधार अति-आवश्यक
बिहार: कटिहार में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, मंदिर पर पथराव के बाद बिगड़े हालात, मुहर्रम जुलूस के दौरान हुआ था बवाल
प्रधानमंत्री मोदी का ब्रिक्स में सख्त संदेश- आतंकवाद पर नीति नहीं, नैतिकता चाहिए
डायरेक्टर अपूर्व लाखिया का खौफनाक स्काइडाइविंग अनुभव: जान बचाने के लिए किया ये काम!
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' में एमसी स्क्वायर का नया गाना 'राज करेगा मालिक' क्यों है खास?