शिमला, 25 जून (Udaipur Kiran) । नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में एक अलग तरह का ‘आपातकाल’ लगा रखा है, जिससे आम जनता को बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। उन्होंने कहा कि शिमला स्थित आईजीएमसी कैंसर अस्पताल में महिलाओं को कैंसर की जरूरी दवाएं नहीं मिल रही हैं, जिससे मरीज और उनके परिजन दुविधा में हैं।
जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार हिम केयर जैसी स्वास्थ्य बीमा योजनाओं पर भरोसा कर चुके नागरिकों को भी धोखा दे रही है, क्योंकि उनके कार्ड ब्लॉक कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि “कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी में समय पर इलाज न मिलने के गंभीर दुष्परिणाम हो सकते हैं, लेकिन सरकार इस ओर गंभीर नहीं दिख रही,”।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब मुख्यमंत्री से दवाएं उपलब्ध न होने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने जवाब दिया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। इसे जयराम ठाकुर ने “सतही बयान” बताया और कहा कि मुख्यमंत्री को ऐसे गंभीर मसलों की पूरी जानकारी होनी चाहिए।
बिलासपुर में हाल ही में एक कैंसर मरीज की मौत का हवाला देते हुए जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि सरकार ने उस मामले की भी लीपापोती की, दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं की और उल्टा पीड़ित परिवार को ही दोषी ठहराया गया।
आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ पर टिप्पणी करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्ष 1975 में लगाए गए आपातकाल को कांग्रेस आज भी गलत नहीं मानती। उन्होंने कहा “इंदिरा गांधी ने जिस तरह संविधान की आत्मा को कुचला, वही सोच आज भी कांग्रेस में जीवित है। लोकतंत्र प्रहरी सम्मान राशि को बंद करना भी उसी सोच का प्रतीक है,”।
नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि कैंसर अस्पतालों में तुरंत सभी आवश्यक दवाएं उपलब्ध करवाई जाएं और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
You may also like
आज का राशिफल 17 जुलाई 2025 : मिथुन, कन्या और वृश्चिक को वसुमान योग से मिलेगा जबरदस्त धन लाभ, आय में होगा इजाफा
भाभी ने दिखाया सपना, हाथ पकड़ने पर बदली भाव… मेले के इश्क़ ने दो बच्चों की मां को कर दिया बर्बाद..
गाड़ी की माइलेज बढ़ाने के लिए उपयोगी टिप्स
पेट्रोल पंप पर ठगी से बचने के 5 महत्वपूर्ण टिप्स
पेट्रोल पंप पर धोखाधड़ी से बचने के उपाय