सिलीगुड़ी, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . बागडोगरा के बैंगडूबी आर्मी कैंप से एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम नंद मंडल है. उसके Indian पहचान पत्र के अनुसार वह जलपाईगुड़ी का रहने वाला है, लेकिन असल में वह बांग्लादेश के मुंशीगंज का निवासी है. सूत्रों के अनुसार, बैंगडूबी आर्मी कैंप इलाके में काम चल रहा है. आरोपित सुपरवाइजर के तौर पर काम कर रहा था. आरोप है कि तीन चार दिनों से अपने काम की जांच करने के लिए बैंगडूबी आर्मी कैंप में प्रवेश कर रहा था. बुधवार को आर्मी कैंप में घुसते वक्त आरोपित ने भूल से मोबाइल से बांग्लादेशी पहचान पत्र दिखा दिया. जिस पर सेना ने उसे गिरफ्तार कर लिया. बाद में सेना के अधिकारियों ने गिरफ्तार आरोपित को बागडोगरा पुलिस थाने को सौंप दिया. गिरफ्तार व्यक्ति नंद मंडल अवैध रूप से सीमा पार कर भारत में आया था. सेना ने आरोपित के मोबाइल से Indian वोटर आईडी, पैन और एटीएम के साथ बांग्लादेशी पहचान पत्र बरामद किया है. बागडोगरा पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like

हैदराबाद में यह क्या? हिस्ट्रीशीटर ने सरेआम एक शख्स को चाकू से गोदा, CP सज्जनार करते दिखे फायरिंग प्रैक्टिस-वीडियो

IND vs AUS: टीम इंडिया ने चौथे T20I में ऑस्ट्रेलिया को दिया 168 रनों का लक्ष्य, गिल रहे टॉप स्कोरर

लद्दाखः हिमालय की गोद में भारत का सबसे बड़ा सोलर प्रोजेक्ट क्या पश्मीना के लिए ख़तरा है?

बिहार में अब शहाबुद्दीन जैसे बाहुबली कभी नहीं पैदा हो सकते : अमित शाह

मोहसिन नकवी को चारों तरफ घेरने का प्लान बना रही BCCI, तैयार है आरोपों की एक बड़ी लिस्ट




