सुकमा,1 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले की किस्टाराम में सीआरपीएफ की 212वीं बटालियन ने आज ‘फिट इंडिया’ कार्यक्रम के तहत एक साइकिल रैली का आयोजन किया, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और साइकिलिंग जैसी शारीरिक गतिविधियों को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित करना था।
यह रैली शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देने और पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के भारत सरकार के ‘फिट इंडिया’ पहल के अनुरूप आयोजित की गई थी।
रैली में सीआरपीएफ के 378 कर्मियों और नागरिकों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन सीआरपीएफ 212 वीं बटालियन के कमांडेंट दीपक कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेजर ध्यानचंद भारत के ऐसे रत्न हैं, जिन्होंने न केवल हॉकी बल्कि खेल से जुड़े हर क्षेत्र के विकास में अभूतपूर्व योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि खेल अपने आप में हमारी शारीरिक और मानसिक शक्ति को बढ़ाते हैं। इस अवसर पर दिनेश कुमार द्वितीय आईसी, अजय प्रताप डीसी और निशांत कुमार एसी सहित अन्य जवानों शामिल हुए।
(Udaipur Kiran) / मोहन ठाकुर
You may also like
SA20 सीजन 4 की नीलामी में 541 खिलाड़ियों का महासमर, लेकिन एक भी भारतीय स्टार नहीं शामिल!
भीलवाड़ा के आसींद गांव में 30 साल बाद बह निकली खारी नदी, ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्यों छिन जाता है संतान सुख और राजयोग का फल, जब पितृ दोष बन जाता है अशुभ ग्रहों की पीड़ा का कारण
दुनिया भारत पर भरोसा करती है, बिना नाम लिए पीएम मोदी ने अमेरिका को दिया संदेश
बप्पा से आशीर्वाद, माथे पर तिलक... सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी की MPCA में ताजपोशी, पिता ज्योतिरादित्य ने लुटाया प्यार