कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हाल ही में एक किसान को उसकी फसल नुकसान की शिकायत पर कड़क अंदाज में जवाब दिया। यह किसान कलबुर्गी में खड़गे के घर अपनी समस्या लेकर पहुंचा था। कलबुर्गी, जो उत्तर कर्नाटक का हिस्सा है, इन दिनों भारी बारिश और बाढ़ की मार झेल रहा है। इस आपदा ने किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है, जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं।
किसान की शिकायत पर भड़के खड़गेएक वायरल वीडियो में खड़गे किसान से सवाल करते दिख रहे हैं कि उसने कितने एकड़ में फसल बोई थी। जब किसान ने बताया कि उसकी फसल 4 एकड़ में थी, तो खड़गे ने तल्खी भरे अंदाज में कहा, “मैंने तो 40 एकड़ में फसल बोई थी, और मेरा नुकसान तुमसे कहीं ज्यादा है।” इस जवाब ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, और लोग खड़गे के इस रवैये पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
चेतावनी के साथ कहावत का जिक्रखड़गे ने किसान को नसीहत देते हुए एक कहावत का सहारा लिया। उन्होंने कहा, “यह ऐसा ही है जैसे तीन बच्चों वाला शख्स छह बच्चों वाले के पास जाकर अपनी तकलीफ बताए।” इसके बाद उन्होंने सख्त लहजे में किसान को चेतावनी दी, “यहां सिर्फ प्रचार के लिए मत आइए। मुझे फसल नुकसान की पूरी जानकारी है। मुझे पता है कि इस साल कितना नुकसान हुआ है। तुम शायद 4 एकड़ का नुकसान झेल सकते हो, लेकिन हमारे लिए 40 एकड़ का नुकसान सहना आसान नहीं है। इतने बड़े बागान को संभालना कोई छोटी बात नहीं।”
खड़गे जी कर्नाटक के हैं कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है जिस पार्टी के वह अध्यक्ष है
— Digvijay singh (@digvijay4BJP) September 7, 2025
उनके पास कर्नाटक के कुछ किसान अपनी समस्याओं को लेकर गए
तो खड़गे जी ने उनको डांट कर भगा दिया और कहा कि तुम यहां प्रचार करने आए हो अगर तुम्हारी चार एकड़ फसल बर्बाद हुई है तो मेरी भी 40 एकड़… pic.twitter.com/aszfdWdDLQ
You may also like
Sports News- भारत के लिए नंबर 6 पर बेटिंग करते हुए इन बल्लेबाजों ने बनाए सबसे अधिक रन, जानिए इनके बारे में
दीना पाठक: थिएटर से सीखी अभिनय की ऐसी जादूगरी जिसका लोहा प्रथम राष्ट्रपति ने भी माना था
दीपावली से पहले गुजरात की जनता को सौगात, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने जीएसआरटीसी की 201 नई बसों को दिखाई हरी झंडी
अमेरिका ने पाकिस्तान को दिया झटका, अमेरिकी वॉर मेमोरियल ने हथियार देने की अटकलों को किया खारिज
Rinku Singh: क्रिकेटर रिंकू सिंह को दाऊद इब्राहिम के गुर्गों ने दी धमकी, मांगी 5 करोड़ की फिरोती